![]() |
Natural Beauty Face Pack |
खूबसूरत त्वचा सिर्फ सौंदर्य का प्रतिक नही है,बल्कि सेहत का भी प्रतीक है।खूबसूरत त्वचा सभी को अपनी ओर आकर्षित करती है।इसलिए त्वचा की देखभाल इस तरह से करनी चाहिए की वो स्वस्थ और सूंदर दिखे।इसलिए हेल्दी त्वचा के लिए जरूरी है एक अच्छी देखभाल।विभिन्न लोगो के चहरे की विभिन्न समस्याएं होती है,इसलिए आप अपने चहरे के अनुसार फेस पैक को लगाये।
क्लीजिंग फेस पैक:
- 3 छोटा चम्मच मुल्तानी मिट्टी
- 1छोटा चम्मच दही
- आधा टमाटर
- 5 बून्द ऑरेंज एसेंशियल आयल टमाटर को पीस ले और इन सभी को मिलाकर एक पेस्ट बना ले।और पुरे चहरे पर ये पैक लगाकर 20-25मिनट तक लगे रहने दे।फिर ठंडा पानी से धो ले।
स्किन ब्राइटनिँग फेस पैक:
- 2छोटा चम्मच अंडे की सफेदी
- 2 छोटा चम्मच शहद
- 2 छोटा चम्मच जरदालु इन सभी को मिलाकर एक पेस्ट बना ले। और पुरे चहरे पर ये पैक लगाकर 20-25मिनट तक लगे रहने दे।फिर ठंडा पानी से धो ले।
पिम्पल पैक:
- 1छोटा चम्मच मुल्तानी मिटटी
- 1छोटा चम्मच नीम
- 1/4छोटा चम्मच मंजिष्ठा
- 2 छोटा चम्मच लेवेंडर आयल
- 1/2छोटा चम्मच अरुणा पाउडर
- 1/2छोटा चम्मच जेस्टीमध
- 1/2छोटा चम्मच चन्दन पाउडर
नरिशिंग फेस पैक:
- 1 बड़ा चम्मच मलाई
- 1 अंडा
- 2 छोटा चम्मच सोया का आटा
- 2 छोटा चम्मच सहद
छाइयो के लिए फेस पैक:
- अदरक
- तुलसी के पत्ती
- पुदीना की पत्ती
ग्लोइंग फेस पैक:
अंगूर,सेब,पपीता,टमाटर,स्ट्राबेरी,नारंगी, खीरा जैसे ताजे फ्लो,और सब्जियों को लेकर मैश कर ले,जो उपलब्ध हो,इसमे 2 छोटा चम्मच दही और 3 बून्द लेमन एसेंशियल आयल मिलाकर चहरे पर लगाये,इसे15-20 मिनट चहरे पर लगे रहने दे उसके बाद साफ पानी से धो ले।
0 comments:
Post a Comment